मनोरंजन
Posted at: Jun 7 2024 2:42PM

नई दिल्ली। शरवरी वाघ (Sharvari Wagh), अभय वर्मा और मोना सिंह इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे ठेर सारा प्यार भी मिल रहा है। गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री सेलेब्स पहुंचे और सभी एक्साइटेड नजर आए। इस दौरान शरवरी वाघ के कथित बॉयफ्रेंड सनी कौशल भी नजर आए। सनी के साथ विक्की कौशल फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, लेकिन उन्होंने टीम को शुभकामनाएं दी है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपने काम को लेकर बिजी चल रहे हैं। ऐसे में अपने भाई की गर्लफ्रेंड की फिल्म स्क्रीनिंग पर वो नहीं पहुंचे पाए। लेकिन विक्की ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर टीम को शुभकानाएं दी है। एक्टर ने लिखा- 'मुंज्या फिल्म रिलीज होने के लिए टीम को शुभकामनाएं।' एक्टर ने कहा कि वो इंतजार नहीं कर पा रहे हैं कि जल्द से जल्द उनका काम पूरा हो और वो फिल्म को सिनेमा हॉल में देख पाए।'
सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा- 'क्या शानदार फिल्म है!! इस बारे में हर चीज का आनंद लिया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में लोकगीत, राक्षस, पात्र, दृश्य, संगीत हर एक चीज थी।' फिल्म में अभय के किरदार के लिए सनी ने लिखा- 'आप बिट्टू की तरह बहुत प्यारे और परफेक्ट हैं।' मोना सिंह के लिए सनी ने कहा- 'मैडम, आपको देखकर खुशी होती है। आप जैसी कोई नहीं' वहीं, कथित गर्लफ्रेंड शर्वरी के लिए सनी ने लिखा- 'आप हर फ्रेम में चमकती हैं, खासकर नशे वाले दृश्य में, मैं जोर जोर से हंस रहा था। मुंज्या की पूरी टीम को बधाई, इस फिल्म को मिस न करें।'
फिल्म की शुरुआत 1952 से होती है, जहां एक ब्राह्मण लड़का देखने मिलता है, जिसे कम उम्र में ही मुन्नी नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। हर बीतते दिन के साथ उसका यह प्यार जुनून का रूप ले लेता है। वह जानता है कि उसका परिवार इससे खुश नहीं है, लेकिन वो अपनी जिद्द के आगे किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है। मुन्नी से शादी करने के लिए वह अपने परिवार के किसी भी सदस्य को मार सकता है। लेकिन, वह खुद किसी वजह से मर जाता है और वह मुक्ति ना पाने की वजह से मुंज्या बन जाता है। फिर फिल्म की कहानी आज के समय में पहुंचती है और शुरू होती है मुंज्या की मुन्नी से शादी करनी की जुनून की कहानी।