प्रदेश
Posted at: Jul 10 2024 1:19PM

ओरछा। नगर में चल रही फिल्म भूलभुलैया-3 की शूटिंग के बाद फ्री होकर फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन नगर के मेला ग्राउंड में एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ खेली वालीबॉल खेलते नजर आए। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इन दिनों भूल भुलैया-3 की शूटिंग ओरछा में चल रही है, जिसके मुख्य किरदार में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इसके पहले शनिवार को अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा की सड़कों पर एक ठेले पर चाट खाने पहुंचे थे। जब से शूटिंग शुरू हुई है, अभिनेता कार्तिक आर्यन शूटिंग के बाद ओरछा की सड़कों और प्रमुख जगहों पर मौज मस्त करते दिखाई दे रहे है। इसके पहले आर्यन नगर के बीचों बीच मुख्य मार्ग पर राजू चाट भंडार पर चाट खाते हुए दिखाई दिए थे।
मंगलवार फिर आर्यन मेला ग्राउंड पर स्थानीय लोगों और जवानों के साथ वालीबाल खेलते दिखाई दिए। वहीं फेमस फिल्मी हास्य कलाकार संजय मिश्रा श्रीरामराजा मंदिर प्रांगण में दुकानों पर पूड़ी सब्जी का स्वाद चखते दिखे। बता दें कि फिल्म भूल भुलैया-3 की शूटिंग पर्यटन नगरी ओरछा में चल रही है। ओरछा में प्राचीन धरोहरें और महल होने के कारण फिल्म के लिये ओरछा उपयुक्त है। इसलिए फिल्म की शूटिंग के लिए ओरछा को चुना गया है।
पिछले 7 दिन से ओरछा में फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, अभिनेता संजय मिश्रा, राजपाल यादव यहां की ऐतिहासिक धरोहर, महलों और बेतवा नदी किनारे कंचना घाट पर फिल्म के कुछ अंश शूट कर रहे है ।